यूपी: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए ‌आंकड़े, 24 घंटे में 348 नए मरीज मिले

up coronavirus update
image source - google

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज मंगलवार को कोरोनावायरस के आंकड़ों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 348 नए मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में 8361 कोरोना मरीज हो गए हैं। इनमें से 3109 सक्रिय मामले हैं। जबकि अभी तक 5030 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन इस महामारी से 222 लोगों की मृत्यु अभी तक हुई हैं।

अन्य राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूरों के 450 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 119 पॉजिटिव मिले हैं। हम आशा कार्यकर्ताओं की मदद से राज्य में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों पर नजर रख रहे हैं। अब तक 1168917 मजदूर ट्रैक किए जा चुके हैं। जिनमें से 1036 मजदूरों में कोरोना जैसे लक्षण दिखे हैं। इनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

वहीं अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि ट्रेनों के माध्यम से आने वाले लोगों को कंटेनमेंट जोन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन लोगों को 14 दिनों के लिए घर में ही क्वॉरेंटाइन रहना होगा।

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले आगरा 890, गौतम बुद्ध नगर 484, मेरठ 449, गाजियाबाद 328, कानपुर नगर 372, लखनऊ 399, सहारनपुर 255, मुरादाबाद 234, बस्ती 191, जौनपुर 183, वाराणसी 193 कोरोना मरीज है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × four =