यूपी: श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन पर लगाई गई बसें

Buses to take migrants home
image source - google

केंद्र सरकार की अनुमति के बाद स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है और इनसे लाखों श्रमिकों, पर्यटकों और कामगारों को उनके गृह जनपद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से इन सभी को बसों के द्वारा गृह जनपद ले जाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर बसों का इंतजाम कर दिया है।

विभिन्न राज्यों से चलकर जो ट्रेनें चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी, उनको पहले ही सैनिटाइज किया जा चुका है और जो बसें लोगों को गृह जनपद तक पहुंचाएंगी, उनको भी सैनिटाइज किया गया है। जिससे कोरोना वायरस का खतरा ना हो। इनमें बैठे यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क भी लगाना होगा।

चारबाग रेलवे स्टेशन पर 31 बसें लगाई गई हैं। इन बसों से 847 यात्रियों को सिद्धार्थ नगर, श्रीवस्ती, कन्नौज, बहराइच भेजा जाएगा। बता दें इससे पहले यूपी सरकार विभिन्न राज्यों से प्रदेश नागरिकों को वापस ला चुकी है। इसके साथ ही अलग-अलग जनपदों में फंसे छात्र-छात्राओं को भी उनके घर तक बसों द्वारा पहुंचाया गया है। मालूम हो जो लोग यात्रा करके घर पहुंच रहे हैं, उन सभी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight + eighteen =