भारत में संक्रमित लोगों की संख्या हुई 83,कई देशों में आपातकाल की घोषणा

coronavirus update
image source - google

भारत में भी अब प्रतिदिन Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक भारत में 83 लोग Coronavirus से संक्रमित है और 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ केरल के 10 मरीज व तेलंगाना का एक मरीज पूरी तरह सही हो चूका है। बता दें संक्रमित 83 लोगों में 17 विदेशी नागरिक है। इनमे से ज्यादातर का इलाज दिल्ली में चल रहा है।

सरकार द्वारा उठाये गए कदम

सरकार ने यात्रा विदेश की यात्रा करने वालों के लिए विशेष अडवाइजरी जारी की है और सभी एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और संक्रमण के लक्षण होने पर उनको 14 दिनों तक निगरानी में रखा जा रहा है। वहीँ कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों को coronavirus से बचने के उपायों को टीवी,रेडिओ,रेलवे स्टेशन,बस स्टॉप आदि पर प्रचार के द्वारा बताया जायेगा।

coronavirus से निपटने के लिए यूपी सरकार की बैठक,जाने क्या लिए गए निर्णय

दुनियाभर में संक्रमित व मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। coronavirus 110 देशों में पहुंच चूका है और इन देशों में संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 30 हजार से अधिक है व मरने वालों की संख्या 4500 से ज्यादा है। अभी तक सबसे ज्यादा लोग चीन व इटली में इस वायरस से मरे है। WHO ने इसको महामारी घोषित कर दिया है और लोगों को सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने को कहा है। कई देशों में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है और युद्ध स्तर पर कोरोना से निपटने की तयारी की जा रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 1 =