झाँसी : देखें शार्ट सर्किट होने से सड़क पर एक कार कैसे बनी….’The burning car’

'The burning car'
Jhansi

झाँसी:। जिले में मेडिकल कॉलेज के पास धू धू कर कार एकदम द बर्निंग कार बनकर जलकर खाक हो गई। झाँसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल के पास शार्ट सर्किट होने से कार में आग लग गयी। कार सवार दोनों युवक राजस्थान अलवर से कानपुर की ओर जा रहे थे। कार में बैठे दोनों युवक सुरक्षित हैं। पुलिस कार बैठे लोगो से जानकारी ली।

झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र में एक चार पहिया कार में सवार दो लोग मेडिकल तरफ से निकल रहे थे तभी बगल से चल रहे एक बाइक सवार ने कार चालकों से उनकी कार में से धुआं निकलने की बात कही जब तक कार सवार कुछ समझ पाते कार में से आग की तेज लपटें निकलने लगी।

आनन-फानन में दोनों लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई और दूर जाकर खड़े हो गए और अग्निशमन यंत्र ढूंढने लगे पास ही में बने एक प्राइवेट हॉस्पिटल से अग्निशमन यंत्र लेकर आए जिससे आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके कार मालिक ने बताया कि गाड़ी में उनके कुछ जरूरी कागजात है और हजारों की नकदी रखी हुई थी जो कि जलकर खाक हो गई।

रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़ क़ुरैशी…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − 1 =