rajasthan political crisis: पायलट गुट को राहत, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

rajasthan political crisis
image source - google

Rajasthan Political crisis: राजस्थान में राजनीतिक हलचल अभी भी जारी है। सचिन पायलट गुड ने राजस्थान के स्पीकर द्वारा जारी किए गए नोटिस के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर शुक्रवार और आज मंगलवार को सुनवाई हुई।

आज दोपहर 12:00 बजे इस पूरे मामले पर सुनवाई पूरी हो गई थी और अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब अदालत 2 दिन बाद 24 जुलाई को अपना फैसला देगी। तब तक के लिए सचिन पायलट गुट को राहत मिल गई है। क्योंकि अब स्पीकर उनके खिलाफ कोई कड़ा एक्शन नहीं ले सकते।

वहीं आज जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की डेढ़ घंटे बैठक चली। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कई नेता मौजूद रहे।

इससे पहले कल अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह किसी काम के नहीं थे। बस आपस में सबको लाड़वा रहे थे। जबकि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा की सचिन पायलट को पार्टी में वापस लाने के लिए 6 बार कोशिश की गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + 2 =