यहाँ ऑनलाइन मिल रहे कुर्बानी के बकरे

online goats
online

मुरादाबाद।देश में कोरोना महामारी के चलते सरकार ने नियमों को सख्ती से लागू कराने के आदेश प्रदेश के सभी ज़िला प्रशासन को दिए हैं,जिसकी वजह से हर साल ईद उल अज़हा पर मुरादाबाद में लगने वाली बकरा मंडी में इस बार बकरों के खरीदने बेचने पर रोक है, जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग ईद उल अज़हा पर कुर्बानी करने के लिए बकरे न मिलने से परेशान थे।

मुरादाबाद में रहने वाले एएमयू के छात्र सैयद मसूद उल हसन ने नो प्रॉफिट नो लॉस पर एक वेबसाइट बनाई और उसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के बकरों के फोटो लेकर उस वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, साथ ही बकरों की खासियत और उसके रेट भी साथ में पोस्ट कर दिए हैं।जिससे मुरादाबाद के लोगों को घर बैठे ऑनलाइन बकरे मिलने लगे, सैयद मसूद उल हसन की वेबसाइट से अभी तक 400 बकरे बिक चुके हैं, और डेढ़ सौ बकरों के अभी भी उनकी वेबसाइट पर फ़ोटो ओपलड हैं, जो बकरा बिक जाता है, उसके फ़ोटो वेबसाइट से हटा दिए जातें हैं।

सैयद मसूद उल हसन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है लेकिन बाजारों में भीड़ ज्यादा होती है जिस वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा होने की वजह से इस बार जिला प्रशासन ने बकरों का बाजार नहीं लगने दिया है, उसके बाद उनके दोस्तों के दिमाग में ख्याल आया कि क्यों ना ऑनलाइन बकरा बेचने की वेबसाइट बनाई जाए जिससे लोगों को फायदा हो जाए, और उन्होंने एक वेबसाइट बनाकर काम शुरू कर दिया है, आज उनकी वेबसाइट काफ़ी कामयाब भी हो चुकी है, उनके पास अलग अलग राज्यों से भी कॉल आ रहे हैं, उन्होंने दूसरे राज्यों के बकरा बेचने वाले लोगों से डिटेल लेकर वेबसाइट पर अपडेट कर दी है और अब ग्राहक और दुकानदार के बीच में एक कड़ी का काम कर वो वेबसाइट के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बकरों की बिक्री करा रहे हैं।

रिपोर्ट- नासिर खान

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 × 1 =