गृहमंत्रालय ने लिखित रूप में कहा NRC पूरे देश में नहीं होगा

home ministry
image source - google

NRC को लेकर पिछले कई दिनों से सवाल उठ रहे है और विरोध हो रहा है। ऐसे में आज गृहमंत्रालय ने लोकसभा में लिखित बयान देते हुए कहा है की अभी तक पूरे देश में NRC को लागू करने का फैसला नहीं लिया गया है। दरअसल सांसद चन्दन सिंह की तरफ से सवाल किया गया था की क्या सरकार पूरे देश में NRC लागू करने का विचार कर रही है?, NRC लागू करने को लेकर राज्य सरकारों से बात की गयी है? इस तरह के 5 सवाल थे,जिनमे National Register of Citizens के बारे में पूछा गया था।

nrc

EXPOSED: Anjali Dubey From Lucknow Makes Rs.255,000/Month From Home And You Won’t Believe How She Does It!

इन सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में लिखित बयान में कहा की ‘ अभी तक सरकार ने देश भर में NRC को लागू करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।’ इस समय देश में कुछ जगहों पर CAA ,NRC और NPR का विरोध किया जा रहा है। जिनमे से ज्यादातर को पता ही नहीं की ये है क्या और न ही वो इसके बारे में पढ़ना चाहते है। सरकार पहले ही कह चुकी है की इन तीनो में कोई सम्बन्ध नहीं है और ये तीनो अलग-अलग प्रक्रियाएं है। लेकिन कांग्रेस,AAP,SP,BSP भी CAA ,NRC और NPR के विरोध में है। जिन राज्यों में इस समय विपक्ष की सरकार है, वहां पर इन्होने ऐलान भी कर दिया है की NRC वो लागू नहीं करेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × two =