झाँसी : व्यापारियों का हंगामा,सोमवार से शहर क्षेत्र के बाजार खोलने पर सहमति

Commotion of traders
Jhansi

झांसी:। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते शहर के कोतवाली क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा बफ़र ज़ोन घोषित किया गया था। जिसके चलते पिछले कई महीनों से बाजार पूरी तरह बंद चल रहा था,लेकिन बाजार खोलने को लेकर व्यापारियों में आपसी फूट के चक्कर मे कोई भी नतीजा नही निकल पा रहा था।

व्यापारियों व प्रशासन के बीच बीते रोज हुई वार्ता में हंगामे के बाद रविवार को फिर बैठक हुई। लम्बी वार्ता के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद सोमवार से बाजार खोलने का सशर्त निर्णय लिया गया।

ग्राहकों की कोरोना जांच

झाँसी में अलग-अलग कैंप लगाए जाएंगे सदर विधायक रवि शर्मा व मेयर रामतीर्थ सिंघल की मध्यस्थता में नगर निगम में हुई बैठक में पहले बाजार खोलने और बाद में व्यापारियों व उनके कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने पर सहमति बनी। ग्राहकों की जांच न कराने पर प्रशासन ने सहमति जताई। सभी व्यापार मंडलों ने सोमवार से शहर क्षेत्र के बाजार खोलने पर सहमति जताई।

इस दौरान बताया गया कि शहर में अलग-अलग जगह कोरोना जांच के कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें व्यापारी वर्ग पहुंचकर अपने सैंपल देंगे इस प्रक्रिया को अनवरत रखा जाएगा, इसके अलावा बाजार में आने वाले ग्राहक केवल संदिग्ध होने पर सैंपल देंगे, क्योंकि ग्राहक कई दुकानों पर जाता है, अगर हर दुकान पर सैंपल देगा, तो समस्याएं बढ़ती जाएंगी, इस मौके पर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल सीओ सिटी संग्राम सिंह रोहन सिंह व व्यापारी नेता संजय पटवारी आदि कई व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़ क़ुरैशी…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four + 16 =