कोरोना वायरस के बाद अब एक और रहस्यमयी वायरस आया सामने…..!

Yaravirus
Google

चीन में जिस प्रकार कोरोना वायरस ने अपना का कहर बरपाया हुआ है जिससे की इस वायरस से अब तक 1100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। आपको जानकार हैरानी होगी की इस बीच एक और रहस्यमय वायरस के बारे में पहली बार जानकारी सामने आयी है ,जिसका नाम Yaravirus रखा गया है।

इस वायरस से ब्राजील के साइंटिस्ट तब हैरानी में आ गए जब इस नये वायरस को किसी भी पहले से ज्ञात वायरस से मिलता जुलता नहीं पाया गया जिससे की साइंटिस्ट का कहना है कि यारावायरस के 90 फीसदी जीन पहले नहीं देखे गए।

रिसर्च: चमगादड़ से नहीं, इस जानवर से फैला है Corona virus

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2020 में ही इस वायरस को डॉक्यूमेंट किया गया. अचानक ब्राजील की एक कृत्रिम झील में साइंटिस्ट को यारावायरस मिला. इस वायरस में कुल 74 जीन मिले हैं।

खतरे की कोई बात नहीं 

ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी मिनास गेराइस के मुताबिक, फिलहाल इस वायरस से इंसानों को किसी तरह का खतरा नहीं है. यह वायरस सिर्फ amoeba के बीच रहता है और अब तक की जानकारी के मुताबिक, इंसान इससे संक्रमित नहीं होंगे.

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven − 5 =