Yes Bank की सेवाएं फिर से बहाल, SBI समेत अन्य बैंकों ने किया निवेश

Yes Bank services restored
google

यस बैंक के सभी ग्राहकों को बुधवार के दिन बड़ी राहत मिली जब बैंक ने मोरेटोरियम हटने के बाद अपनी सभी सेवाओं को ग्राहकों के लिए एक बार फिर से बहाल कर दिया। यह बैंक में कल से पहले की तरह काम काज शुरू हो गया है और अब ग्राहक बैंक की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यस बैंक की हज़रतगंज शाखा आज से शुरू हो गई है। यस बैंक के ग्राहक पूरे भारत में 19 मार्च से बैंक की सभी 1132 शाखाओ में से किसी भी शाखा पर जाकर अपना कामकाज कर सकते हैं।

यस बैंक अब 3 दिनों तक सुबह 1 घंटे पहले खुलेगा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 दिनों तक शाम को 1 घंटा देरी तक खुला रहेगा। यस बैंक ने ट्वीट करते हुए जानकारी दिया है कि “हमारी बैंकिंग सेवाएं अब चालू हो गई हैं। आपकी बेहतर सेवा करने के लिए शाखाएं 19 मार्च से 21 मार्च 2020 तक 8:30 बजे एक घंटे पहले खुलेंगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 19 मार्च से 27 मार्च 2020 तक 16:30 से 17:30 बजे तक बैंकिंग सेवा विस्तारित रहेंगी”।

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 5 मार्च को यस बैंक पर बाबंदी लगा दी थी और इसके ग्राहकों को अपने खाते से 3 अप्रैल तक 50000 रुपए तक निकालने की छूट दिया था। पिछले सप्ताह सरकार ने पुनर्गठन की योजना को अधिसूचित किया था। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित अन्य बैंकों ने यस बैंक में 10 करोड़ रूपए का निवेश किया है।

यस बैंक में निवेश कर सकता है एसबीआई, राणा कपूर से ईडी कर रही पूछताछ

यस बैंक ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अभी तक सिर्फ एक तिहाई ग्राहकों ने बैंक से 50 हज़ार रूपए निकाला है। यस बैंक के एटीएम व ब्रांच में आवश्यकता के हिसाब से रूपए हैं और बैंक के अलावा बाहरी लिक्विडिटी की कोई आवश्यकता नहीं है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 5 =