दुनिया में Coronavirus की तबाही, 6.70 लाख से ज्यादा की मृत्यु

Coronavirus
image source - google

दुनिया में पहला Coronavirus का मरीज चीन के वुहान शहर में नवंबर माह में मिला था और आज 9 महीने बाद दुनिया भर में Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या 17201277 हो गई है और अब तक 670454 लोगों की मृत्युु हो चुकी है। वहीं 10716271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पूरी दुनिया में इस समय 5814552 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 5748167 मरीजों की हालत स्थित है। जबकि 66385 मरीजों की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है।

यदि हम प्रतिदिन होने वाली मौतों की बात करें तो इस समय 5000 से 6000 मरीज प्रतिदिन मर रहे हैं और यदि हम प्रतिदिन नए मामले की बात करें तो दुनिया में इस समय ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

दुनिया के 5 देशों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

लगभग सभी देशों में कोरोनावायरस नए मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पांच देश ऐसे हैं जिनमें कोरोना के अभी तक सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका है जहां पर कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4568375 हो गई है और अब तक 153845 लोगों की मृत्यु हुई है। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां पर 2555518 लोग संक्रमित हैं और अब तक 90188 लोग मर चुके हैं।

संक्रमण के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1587982 हो गई है और अब तक 35035 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके बाद रशिया 834499 मरीज और 13802 की मृत्यु फिर साउथ अफ्रीका 471123 संक्रमित व 7497 की मृत्यु।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 − one =