World Elephant Day पर हाथियों को रेलवे की सौगात, अब नहीं होंगे गजराज रेल हादसों का शिकार

world elephant day
image source - google

आज 12 अगस्त World Elephant Day पर रेलवे ने हाथियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने “plan bee” तैयार किया है। जिससे अब हाथी रेल हादसों का शिकार नहीं होंगे। इसकी जानकारी खोज रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी।

Twitter पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि World Elephant Day गजराज की सुरक्षा, संरक्षण व उसके प्रति जागरूकता के लिए किया गया अच्छा प्रयास है। जिन क्षेत्रों में हाथी बहुत ज्यादा है। वहां पर रेलवे Elephant Friendly ROB, Under Bridges, Plan Bee के द्वारा रेल दुर्घटनाओं से हाथियों को बचा रही है।

दरअसल “Plan Bee” के तहत असम में गुवाहाटी के पास दो रेलवे क्रॉसिंग पर ऐसी Device लगाई गई है। जिससे मधुमक्खियों के झुंड जैसी आवाज आती है और ये आवाज हाथियों को पसंद नहीं होती।

इसलिए हाथी (Elephant) आवाज सुनकर दूर भागते हैं। क्रॉसिंग पर लगी इस Device से निकलने वाली मधुमक्खी की आवाज को हाथी 600 मीटर दूर से ही सुन सकेंगे और crossing के पास नहीं आएंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × five =