World Update: कोरोना के मरीज 40 लाख से ज्यादा, मृतकों की संख्या में भी वृद्धि

world corona update
image source - google

कोरोनावायरस लगातार दुनिया में तबाही मचा रहा है। लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि सभी उपाय करने से कोरोनावायरस कुछ हद तक काबू में है। लेकिन दुनिया भर के देशों में इससे संक्रमित मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दुनिया में इस समय कोरोना के 40 लाख 29 हजार 543 मरीज है। इनमें से 23 लाख 58 हजार 770 सक्रिय मामले हैं। जबकि अभी तक 13 लाख 94 हजार 289 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 276484 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

23 लाख 10 हजार 276 लोगों की हालत स्थिर है जबकि 48494 लोगों की हालत काफी गंभीर है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देश अमेरिका, स्पेन, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, ब्राजील, तुर्की, ईरान, चीन, कनाडा, पेरू, भारत, बेल्जियम, नीदरलैंड, सऊदी अरब, मैक्सिको, स्विजरलैंड, पाकिस्तान, पुर्तगाल, स्वीडन, आयरलैंड और सिंगापुर है।

कई देशों ने किया वैक्सीन बनाने का दावा

कोरोना महामारी संकट के बीच कई देशों ने इसकी वैक्सीन बनाने का दावा किया पर अभी तक कोई भी देश सफल नहीं हुआ है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, थाईलैंड, इटली, चीन सहित कई देश इसकी वैक्सीन बनाने का दावा कर चुके हैं। लेकिन अभी तक बाजार में किसी भी देश में इसको उतारा नहीं है। वहीं अब अमेरिका और जापान साथ मिलकर कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

चीन में कोरोना पर पाया काबू

जिस देश से कोरोनावायरस की उत्पत्ति हुई थी, उसने कोरोनावायरस पर काफी काबू पा लिया है। हम बात करते हैं चीन की, जहां पर इस समय 82837 लोग संक्रमित हैं और 4633 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लगभग 1 महीने पहले चीन संक्रमण के मामले में पहले नंबर पर था। लेकिन अब चीन 11वें नंबर पर पहुंच गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 3 =