वर्ल्ड चैम्पियनशिप:मैरी कॉम पहुंची सेमीफइनल में,पदक किया पक्का

इन दिनों रूस में उलान उदे शहर में हो रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैरी कॉम ने आज गुरुवार को पदक पक्का कर लिया है। देश का नाम रोशन करने वाली मैरी कॉम ने कोलंबिया की मुक्केबाज़ विक्टोरिया वैलेंलिया को हरा कर अपने लिए सेमीफइनल में जगह बना कर पदक पक्का कर लिया है। ये मैरी कॉम का विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में आठवां पदक है।

51 किलोग्राम भार वर्ग में हराया

मैरी कॉम ने विक्टोरिया वैलेंलिया को 51 किलोग्राम भारवर्ग में हराकर सेमीफइनल में अपनी जगह बनायीं है। इससे पहले मैरी कॉम 6 बार 48 किलोग्राम भारवर्ग में विजेता रह चुकी है। और 2012 में कास्यं 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण व 2018 के एशियाई खेल में कांस्य पदक जीता था।

भारत ने टेस्ट मैच में 11वीं जीत दर्ज कर रचा इतिहास

आज के इस मुक्केबाज़ी मैच में मैरी कॉम ने अपने दाएं हाथ का अधिक उपयोग किया और हुक, जैब का उपयोग ज्यादा किया। कॉम ने कई बार चकमा देकर कोलंबिया की मुक्केबाज़ को पंच मारे। अंत में दोनों खिलाडी आक्रामक होकर लड़े और मैरी कॉम इस मैच में विजयी रहीं।

About Author