विश्व एड्स दिवस 2019, जाने 1 दिसम्बर को ही क्यों मानते हैं विश्व एड्स दिवस

image source-google

एड्स एक ऐसी खतरनाक तथा गंभीर बीमारी है जिसका अभी तक कोई सफल इलाज नहीं निकाला जा सका। एड्स HIV नामक संक्रमण से होता है। इसलिए पूरे विश्व में लोगों को HIV संक्रमण के प्रति जागरूक करने तथा HIV संक्रमण से बचाने के लिए हर साल 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। WHO से जुड़े वैज्ञानिक जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर जो की एड्स पर ही कार्य करते थे, उन्होंने WHO के ग्लोबल प्रोग्राम ऑन एड्स के डायरेक्टर जोनाथन मान के सामने एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की बात रखी और उनकी बात को सहमति मिल गई। इस प्रकार सबसे पहले एड्स दिवस विश्व स्तर पर अगस्त 1987 में मनाया गया था।

विश्व एड्स दिवस के उद्देश्य

विश्व एड्स दिवस का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है की पूरे विश्व के लोगों को HIV जैसे खतरनाक तथा गंभीर संक्रमण के प्रति जागरूक करना। क्योंकि अभी तक इस संक्रमण को नष्ट करने वाली कोई दवा नहीं बनाई जा सकी। इसलिए पूरे विश्व में एड्स दिवस मनाकर लोगों को जागरूक किया जाता है की इससे सावधान रहे। एड्स या HIV संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। अभी तक पूरे विश्व में UNICEF की रिपोर्ट के अनुसार 36।9 मिलियन लोग HIV संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। वहीँ अगर हम बात करें भारत की तो भारत के आकड़ों के अनुसार लगभग 2।1 मिलियन लोग HIV संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।

जाने क्या होता है एचआईवी एड्स

क्या है विश्व एड्स दिवस 2019 का थीम

क्या आपको पता है की विश्व एड्स दिवस 2019 का थीम क्या है, तो हम आप को बताते है की 2019 का थीम “कम्युनिटीज मेक द डिफरेंस” है। वहीँ विश्व एड्स दिवस 2018 का थीम “अपनी स्थिति जानें” था। जिसका अर्थ था की पूरे विश्व में हर उम्र के व्यक्ति को अपने HIV संक्रमण की स्थिति की जानकारी होनी चाहिए।

1 दिसम्बर को ही क्यों मानते हैं विश्व एड्स दिवस

सबसे पहले WHO में कार्यरत दो व्यक्ति जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर ने अगस्त 1987 में एड्स दिवस मनाया था, जो की WHO में एड्स के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का अभियान शुरू किया। जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर ने WHO के ग्लोबल प्रोग्राम ऑन एड्स के डायरेक्टर जोनाथन मान के सामने एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की बात रखी और उनकी बात को सहमति मिल गई। लेकिन 1 दिसम्बर को एड्स दिवस मनाने का मुख्य कारण अमेरिका का चुनाव है। क्योंकि उस समय अमेरिका में चुनाव का समय था जिस कारण से डायरेक्टर जोनाथन मान के दिमाग में एक प्रश्न उठा की अगर हम चुनाव के समय प्रोग्राम करेंगे तो मीडिया हमारी तरफ बहुत ही कम ध्यान देगी जिसके कारण प्रचार-प्रसार नहीं हो पायेगा। इसी वजह डायरेक्टर जोनाथन मान ने 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के रूप में चुना।

About Author