सरकारी अस्पताल के बाहर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Woman gives birth outside hospital
google
  • डॉक्टरों द्वारा भर्ती करने से मना करने के बाद महिला ने अस्पताल के बाहर सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
  • मैं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करूंगा : मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डीके सिंह
  • अगस्त 2019 में लखनऊ के RML अस्पताल भी हो चुका है इस तरह का मामला

उत्तर प्रदेश में गुरुवार की रात को चिकित्सा विभाग की एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। बहराइच में बीती रात डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में भर्ती करने से इंकार करने के बाद एक महिला ने सरकारी अस्पताल के बाहर सड़क पर बच्चे को जन्म दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी सरकारी अस्पताल की उदासीनता उजागर हुई है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अगस्त 2019 में भी राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक गर्भवती महिला को भर्ती करने से मना कर दिया था जिसके बाद उस महिला ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बाहर गलियारे में बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Corona Virus : स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और रास्तों पर सन्नाटा ,अस्पतालों में भीड़

लोहिया अस्पताल के डाक्टरों ने अस्पताल में बेड खाली ना होने की बात कहकर उस महिला को भर्ती करने से इंकार कर दिया था। बहराइच में गुरुवार रात को सरकारी अस्पताल के बाहर सड़क पर बच्चे को जन्म देने के बाद मीडिया ने वहाँ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डीके सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि “स्टाफ ने उसे अस्पताल परिसर से बाहर जाने से मना कर दिया। मैं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा”।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − one =