गृह मंत्री को ये क्या कह दिया ओवैसी ने,स्पीकर को पड़ा रोकना

cab bill
image source - google

आज लोक सभा में CAB सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को पेश किया गया। जिसको लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया और AIMIM संसद असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान दे दिया। ओवैसी ने कहा ‘अध्यक्ष महोदय मै आप से अपील करता हूँ की आप इस देश को ऐसे कानून से और गृह मंत्री को बचा लीजिये वरना गृह मंत्री का नाम नूर्नबर्ग रेस लॉ और इजरायल के नागरिकता अधिनियम में हिटलर और डेविड बेन-गुरियन के साथ लिखा जायेगा’। जिसके बाद संसद में बीजेपी ने इस बयान का कड़ा विरोध किया और स्पीकर ओम बिरला ने असदुद्दीन ओवैसी से कहा की कृपया इस तरह की असंसदीय भाषा का इस्तेमाल संसद में न करें।

Reserve Bank of India ( RBI ) क्या है, जाने कैसे कार्य करती है RBI

बता दें सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को लोकसभा में पेश किये जाने से पहले विपक्ष ने वोटिंग की मांग की,जिसके बाद वोटिंग कराई गयी और 293 मत CAB के पक्ष में आये और 82 बिल के खिलाफ। जिसके बाद बिल को पेश किया गया और इसपर बहस शुरू हो गयी। गृह मंत्री ने कहा की ये विधेयक अल्पसंख्यकों के बिलकुल खिलाफ नहीं है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा की अगर देश की आज़ादी के समय कांग्रेस धर्म के आधार पर देश का विभाजन न करती तो सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल (CAB) की जरुरत न पड़ती।

About Author