राज्यपाल का फूटा गुस्सा, बोले 50 ने सिस्टम को बंदी बना दिया

jagdeep dhankar
image source - google

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का जाधवपुर विश्वविद्यालय के बाहर कल सोमवार को छात्रों ने रास्ता रोक लिया था और जब आज फिर राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे तो विश्वविद्यालय के बाहर फिर उनका रास्ता रोक लिया गया उनके खिलाफ नारे लगाए गए और काले झंडे भी दिखाए गए। ये सब देख राज्यपाल नाराज हो गए और मिडिया से प्रदर्शन करने वालों की पहचान देश को बताने को कहा।

कलकत्ता में CAA के समर्थन में बीजेपी की रैली,हजारो लोग आये समर्थन में

राजयपाल ने मिडिया से बात करते हुए कहा की ‘यह मेरे लिए एक कुलपति और राज्यपाल के रूप में एक दर्दनाक क्षण है। अंदर छात्र अपनी डिग्री पाने के लिए इंतजार कर रहे है। लेकिन मुट्ठी भर पीपीपी ने मुझे बाहर रोक दिया है। राज्य में कानून के शासन का कुल पतन हो गया है। राज्य सरकार ने शिक्षा को कैद में डाल दिया है।” इसके बाद जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई, उन्होंने लिखा मै जाधवपुर विश्वविद्यालय में हूँ अंदर छात्र इंतजार कर रहे है, उनको उनकी मेहनत का फल (डिग्री) दी जानी है पर अंदर जाने का रास्ता बंद है और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।

अगले ट्वीट में धनकड़ ने लिखा की जिन्होंने रास्ता रोका उनकी संख्या सिर्फ 50 से 60 के आस-पास है और उन्होंने सिस्टम को बंदी बना लिया है। कार्य से जुड़े लोग अपना काम नहीं कर रहे है और यहाँ कानून के नियम कहीं नहीं दिखाई दे रहे। आगे राज्यपाल धनकड़ ने लिखा की इस परिस्थिति में मिडिया को ध्यान देना चाहिए। जाधवपुर विश्वविद्यालय के (VC) कुलपति अपने दायित्वों से जानकर अनजान बने हुए है और बहाने ढूंढ रहे है। वो अध्यक्षता कर रहे है कानून के पतन की’। बता दें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ CAA का समर्थन कर रहे है। जिसकी वजह से उनको दो बार विरोध का सामना करना पड़ा।

About Author