कोरोना से निपटने के लिए यूपी सरकार का नया प्लान, हफ्ते में 2 दिन रहेगा लॉकडाउन

weekend lockdown

Weekend Lockdown: कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने 10 जुलाई रात 10:00 बजे से 13 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि यह अभियान 13 जुलाई 2020 के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार आगे भी जारी रहेगा। इससे कोविड-19 और संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने में सफलता मिलेगी।

अब खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार Weekend Lockdown करने वाली है। अब हफ्ते में शनिवार और रविवार लॉकडउन हो सकता है। इस बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही सरकार वीकेंड लॉकडाउन के बारे में जानकारी देगी।

अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर team11 के साथ बैठक कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बैठक के बाद सरकार की ओर से वीकेंड लॉकडाउन के बारे में जानकारी दी जा सकती है।

बता दें उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 35092 हो गई है। चेन्नई से 11490 सक्रिय मामले हैं और अभी तक 22689 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कोरोना की वजह से 913 लोगों की मृत्यु हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × 2 =