गए थे वारंट निरस्त कराने कोर्ट,पहुंच गए जेल।

रामकोला के सुभासपा विधायक रामानंद बौद्ध को एडीजे चतुर्थ विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

विधायक रामानंद बौद्ध पर दर्ज है कई मुकदमे

बुधवार को  विधायक रामानंद अपने खिलाफ जारी वारंट को निरस्त कराने कोर्ट गए थे। जब वे वारंट निरस्त करा रहे थे तभी अहिरौली बाजार पुलिस ने उनपर 17 अगस्त को दर्ज आगजनी, लूट एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मुक़दमे की सुचना अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ को दी। इस पर संज्ञान लेते हुए न्यायाधीश ने विधायक को जेल भेज दिया।

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे के घर से बरामद हुए हथियार

हालंकि, इससे पहले उनपर जारी वारंट को न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने न्यायिक अभिरक्षा में रखते हुए वारंट को निरस्त करने का आदेश दे था।

About Author