उत्तराखंड सरकार ने गुटखा,पान मसाला पर लगाया प्रतिबन्ध

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में गुटखा पान मसाला आदि जैसे पदार्थों को पूर्णरूप से प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार ने पान मसाला,गुटखा,तंबाकू जैसे पदार्थ जिनमे निकोटिन की उच्च मात्रा होती है इनका उत्पादन करने वालों के साथ साथ भण्डारण,वितरण व बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। सरकार द्वारा ये फैसला मानव स्वस्थ्य पर निकोटिन की वजह से पड़ने वाले बुरे प्रभावों को देखते हुए लिया गया है। बता दें शोध के द्वारा पता चला है की निकोटिन का ज्यादा सेवन करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है और स्वस्थ्य पर इसका बुरा असर होता है।

मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों पर विचार गोष्ठी का आयोजन

एक साल तक रहेगा प्रतिबन्ध

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया की एक साल के लिए इस फैसले पर अमल किया जायेगा। ऐसा जनता की प्रतिक्रिया लेने के लिए किया जा रहा है। आगे सीएम ने कहा की तंबाकू युवाओं को नशे की लत लगा रहा है। जो युवा अभी तक इन पदार्थों का सेवन नहीं करते है उनको तंबाकू से दूर रखना हमारा उद्देश्य है। बता दें खाद्य सुरक्षा आयुक्त नितेश कुमार झा ने गुटखा पान मसाला आदि को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया ।

About Author