यूपी में फिर पूर्ण लॉक डाउन, जाने अवधि और इस दौरान किन गतिविधियों को अनुमति

lockdown 2021

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पूर्णतः लॉकडाउन करने का फैसला किया है। हालांकि यह लॉकडाउन सिर्फ 2 दिनों के लिए होगा। आज 10 जुलाई रात 10:00 बजे से 13 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन

पूरे प्रदेश में सभी कार्यालय एवं समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि बंद रहेंगे। लॉकडाउन के बाद आवश्यक सेवाएं व वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह ही खुली रहेगी और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति कोरोना वॉरियर्स, स्वच्छता कर्मी, डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

इसके साथ ही रेलवे का आवागमन भी पहले की तरह जारी रहेगा। रेल से आने जाने वाले व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा बसों की व्यवस्था की जाएगी। (रोडवेज की बसें बंद रहेंगी)

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई सेवाएं भी पहले की तरह ही जारी रहेंगी। एयरपोर्ट से अपने घर तक जाने वाले व्यक्तियों को छूट होगी।

मालवाहक वाहनों के आवागमन पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। इन के किनारे स्थित पेट्रोल पंप एवं ढाबे खुले रहेंगे।

लॉकडाउन के दौरान सफाई एवं स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति हेतु अभियान चलाया जाएगा। इससे जुड़े अधिकारी, कर्मचारी सभी प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 संचारी रोग सर्विलांस टीम के माध्यम से प्रत्येक घर में रहने वाले सभी सदस्यों की व्यापक मेडिकल स्क्रीन व सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है। ‌ जो लॉकडाउन में भी जारी रहेगा और इससे संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। ‌ इन कार्यालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी पहचान पत्र के आधार पर आने जाने की छूट पा सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक कारखाना खुले रहेंगे। लेकिन इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

लॉकडाउन में एक्सप्रेस वे, बड़े पुल एवं सड़के, लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण, सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जैसे निर्माण कार्य जारी रहेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 + 2 =