अलीगढ़ में पुलिस पर हुआ पथराव, एक पुलिसकर्मी हुआ घायल

stone pelting incident
image source - google

आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉक डाउन का पालन कराने गई पुलिस पर जमकर पथराव हुआ। जिससे इलाके में भगदड़ मच गई। इस पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी के सर में चोट भी आई है। घटना की सूचना मिलने पर सीओ प्रथम कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ मौके पर तुरंत पहुंच गए और स्थिति पर काबू पाया।

दरअसल दुकानों को 6 बजे से 10 बजे तक खुलने की अनुमति है। लेकिन इसके बाद भी दुकानें खुली रहीं, इन दुकानों को बंद कराने पुलिस पहुंची हुई थी। इस दौरान दुकानदारों के बीच में झड़प हो गई। जब पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने के लिए हस्तक्षेप किया तो उन लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ है।

फेसबुक और रिलायंस जिओ मिलकर ला रहे करोड़ों दुकानदारों के लिए उपहार

पथराव करना चलन ?

इस समय देश में डॉक्टर, नर्स, स्वच्छताकर्मी, पुलिसकर्मी सभी कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं और पूरे देश की इस महामारी से रक्षा कर रहे हैं। इसके बाद भी इन लोगों पर पथराव किया जा रहा है और ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। जिसे देख कर लग रहा है कि देश में पथराव करना एक चलन हो गया है। फिर चाहे वह सेना हो पुलिस हो या भगवान की तरह पूजनीय डॉक्टर।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight + 15 =