UPPCL घोटाले में जेल में बंद आरोपियों की बढ़ी मुसीबत

scam
google

उत्तर प्रदेश पवार कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में कर्मचरियों के भविष्य निधि (PF) के घोटाले में गिरफ्तार किये गए 14 आरोपियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस पीएफ घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नई दिल्ली मुख्यालय में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कराया है। यूपीपीसीएल के पूर्व एमडी एपी मिश्रा, सुधांशु द्विवेदी, पीके गुप्ता तथा 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट सहित 14 आरोपी पीएफ घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई इस कार्यवाई से माना जा रहा है कि अब जैक के अंदर बंद सभी आरोपियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। ईडी ने इस घोटाले कि जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से केस से जुड़े सभी कागजात लिए हैं। इसके अलावा सभी आरोपियों के बैंक खातों की भी डिटेल प्रवर्तन निदेशालय ने निकलवा ली हैं।

UPPCL में PF घोटाले को लेकर आईएएस आलोक कुमार से हुई पूछताछ

पीएफ घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध शाखा के एसपी शकीलुज्जमा ने लखनऊ के गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास पर आईएएस अलोक कुमार से अभी हाल ही में पूछताछ किया था। जिसमे पीएफ की रकम को निजी कंपनी में निवेश के निर्णय से सम्बंधित कई बिंदुओं पर उनका बयान दर्ज किया गया था। अलोक कुमार यूपीपीसीएल के तत्कालीन अध्यक्ष हैं।

About Author