LU में कुलपति ने मारा छापा, छात्रावास के 2 कमरे करवाया खाली

google
  • दोनों कमरों में रह रहे लड़कों के सामान को कुलपति ने किया ज़ब्त
  • बरामद सामान जिन लड़कों का है उन पर होगी सख्त कार्यवाही: कुलपति
google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लख़नऊ विश्वविद्यालय (LU) के कुलपति (Vice chancellor) ने महमूदाबाद छात्रावास में देर रात को छापेमारी किया जिससे हॉस्टल के अंदर हाड़कंप मच गया। एलयू के कुलपति ने हॉस्टल के कमरा नंबर 45 और 46 को खाली करवा दिया है। इन दोनों कमरों में लड़के अवैध तरीके से रह रहे थे।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के ने कुलपति किये गए नियुक्त

लख़नऊ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर (VC) ने दोनों कमरों में रह रहे लड़कों के सामान को ज़ब्त कर लिया और पूरे हॉस्टल की चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान दस्ते में वीसी के साथ हॉस्टल की पोस्ट विश्वविद्यालय के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। वीसी ने कहा है कि दोनों कमरों से बरामद हुए सामान को ज़ब्त कर लिया गया है और यह सामान जिन लड़कों का है उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

About Author