गांधी जयंती पर सफाई अभियान में विभिन्न नेता हुए शामिल

  • श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्लास्टिक हाथ में लेकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प
  • रेलवे पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने प्लास्टिक की थैली के सम्बन्ध में जागरूकता का किया प्रचार
  • कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने स्वच्छता पदयात्रा में लिया हिस्सा

राजधानी लखनऊ के रेलवे पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की और उनका नमन किया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गाँधी की तस्वीर पर माला चढ़ाई और साफ़ सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत पुलिस लाइन परिसर में प्लास्टिक की थैली का उपयोग ना किये जाने के सम्बन्ध में जन जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने गाँधी जयंती के मौके पर किया साफ़ सफाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर लखनऊ के चिनहट में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधायकगण, कार्यकर्ताओं और सम्मानित लोगों के साथ महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माला चढ़ाया और जनता को सम्बोधित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मोहल्ले में घूमते समय प्लास्टिक हाथ में लेकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया।

 

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने बुधवार को गाँधी जयंती के अवसर पर अलीगंज के पुरनिया में श्याम स्वाद मिष्ठान पर स्वच्छता पदयात्रा में हिस्सा लिया।

About Author