उत्तर प्रदेश: जाने किस जिले में कितने लोग संक्रमित और कितने लोगों की हुई मृत्यु

covid 19 patients in up

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 2766 हो गई है। इनमें से 1152 तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए हुए लोग हैं। अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो 1914 मामले प्रदेश में सक्रिय हैं। जबकि अभी तक 802 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

अब तक यूपी के इतने जले कोविड-19 से प्रभावित

अब तक आगरा 628, लखनऊ 226, गाजियाबाद 94, नोएडा 180, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 266, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 116, वाराणसी 64, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 17, मेरठ 139, बरेली 10, बुलंदशहर 55, बस्ती 32, हापुड़ 44, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 158, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 11, सहारनपुर 205, शाहजहांपुर 1, बांदा 7, महाराजगंज 7, हाथरस 7, मिर्जापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 12, बाराबंकी 2, कौशांबी 2, बिजनौर 34, सीतापुर 20, प्रयागराज 10, मथुरा 31, बदायूं 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर 24, अमरोहा 32, भदोही में 2, कासगंज 3, इटावा 6, संभल 21, उन्नाव 3, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 26, मैनपुरी 7, गोंडा 3, मऊ 1,एटा 11, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 42, श्रावस्ती 7, बहराइच 15, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 5, झांसी 9, गोरखपुर 3, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 4, देवरिया 2, महोबा 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले।

उत्तर प्रदेश के 64 जिलों में कोरोनावायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं और 33974 मरीजों में इस बीमारी से जुड़े हुए लक्षण दिखे हैं। 10970 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश में लेवल 1 , 2 और 3 के अस्पतालों में 52000 बेडों की व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही जांच के लिए 14 लैब इस समय काम कर रही है। बता दे प्रारंभ में प्रतिदिन सिर्फ 50 सैंपल की जांच ही हो पाती थी। लेकिन अब 5000 तक सैंपल्स की जांच हो सकती हैं।

वही कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या 50 है। यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 7, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 2, आगरा में 14, कानपुर 5, अलीगढ़ में 1, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा 1 गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1 मरीजों की मौत हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − eight =