यूपी: संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 4057, अभी तक 2165 मरीज हुए स्वस्थ

uttar pradesh covid-19 cases

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4057 मरीज पॉजिटिव है। इनमें से 1797 सक्रिय है। जबकि अभी तक 2165 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 95 हो गई है। प्रदेश में कुल मामलों में से 1251 तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए हुए मरीज हैं।

यूपी के 75 जिलों में मरीजों की संख्या

अब तक आगरा 794, कानपुर 312, मेरठ 295, लखनऊ 276, नोएडा 253, सहारनपुर 209, फिरोजाबाद 196, गाजियाबाद 172, मुरादाबाद 151, वाराणसी 95, बुलंदशहर 81, हापुड़ 71, अलीगढ़ 66, मथुरा 56, रायबरेली 50, बस्ती 46, बिजनौर 46, रामपुर में 38, सिद्धार्थनगर 38, बहराइच 37, जालौन 36, संत कबीर नगर 36, अमरोहा 34, संभल 34, प्रयागराज 33, शामली 33, झांसी 30, गाजीपुर 27, मुजफ्फरनगर 26, सीतापुर 26, बागपत 25, गोंडा 24, कन्नौज 24, बाराबंकी 22, बांदा 21, हाथरस 20, औरैया 18, प्रतापगढ़ 18, बदायूं 17, जौनपुर 17, अमेठी 16, लखीमपुर खीरी 14, महाराजगंज 14, श्रावस्ती 14, सुल्तानपुर 14, बरेली 13, बलरामपुर 11, एटा 11, गोरखपुर 11, मैनपुरी 11, आजमगढ़ 10, बलिया 10, चित्रकूट 8, फर्रुखाबाद 8, कानपुर देहात 7, कासगंज 7, मिर्जापुर 7, फतेहपुर 6, हरदोई 6, कौशांबी 6, पीलीभीत 6, उन्नाव 6, अयोध्या 5, अंबेडकरनगर 4, भदोही 4, देवरिया 4, चंदौली 3, इटावा 3, महोबा 3, मऊ 3, शाहजहांपुर 3, हमीरपुर 2, कुशीनगर 2, ललितपुर 1 और सोनभद्र में 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

यूपी में अब तक कोरोना से 95 लोगों की मृत्यु

यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 17, हापुड़ 1, प्रयागराज 1, एटा 1, मुरादाबाद में 10, फिरोजाबाद 4, आगरा में 24, कानपुर 6, अलीगढ़ में 3, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा 1, मैनपुरी 2, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 1, बिजनौर 1, झांसी 2, नोएडा 4, संतकबीरनगर 1, जालौन 1, महोबा 1, प्रतापगढ़ 1 और ललितपुर में 1 मरीज की मौत हुई है।

पूरे प्रदेश में अब तक 54380 कोरोना जैसे लक्षण (सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार) वाले मरीज मिले हैं। 9897 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। प्रदेश में वापस लाए जा रहे प्रवासियों को भी जांच के बाद कोरोना लक्षण वालों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है और जिनमें लक्षण नहीं है उनको होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके साथ ही इन सभी का स्किल डाटा सरकार एकत्रित कर रही है। जिससे इन सभी को इनके गंतव्य में ही रोजगार उपलब्ध उपलब्ध कराया जा सके।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + 16 =