यूपी: 12 हजार के पार हुई कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या

corona case last 24 hours
image source - google

कोरोनावायरस लगातार अपने पांव पसारते जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब 12088 हो गई है। हालांकि एक्टिव मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या है। यूपी में 4451 सक्रिय मामले हैं। जबकि अभी तक 7292 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना की वजह से 345 लोगों की मृत्यु भी हुई है।

प्रदेश में कुछ समय पहले कोरोना के प्रतिदिन मात्र 50 या 100 मरीज मिल रहे थे। लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 300 से 400 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 480 नए मरीज मिले हैं और 321 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल गुरुवार को 15069 सैंपल टेस्ट किए गए हैं और अब तक प्रदेश में 411000 से ज्यादा सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं में टेस्ट किए जा चुके हैं।

यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आगरा 999, गौतम बुध नगर 787, गाजियाबाद 554, मेरठ 585, कानपुर नगर 604, लखनऊ 512, जौनपुर 372, फिरोजाबाद 337, अलीगढ़ 236, बुलंदशहर 272, मुरादाबाद 287, रामपुर 242, सहारनपुर 277, अमेठी 215, बस्ती 249, कोरोना से संक्रमित लोग हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fourteen + nine =