यूपी के सभी जिलों तक फिर पहुंचा कोरोनावायरस,मरीजों की संख्या 3765 हुई

up districts covid cases

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने फिर अपने पांव सभी जिलों तक पसार लिए हैं। पहले यूपी के 11 जिले कोरोनावायरस से मुक्त हो चुके थे। इसके बाद 4 जिलों में कोरोनावायरस एक-दो मरीज मिले और अब बाकी 7 जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 3765 हो गई है। वहीं अभी तक 1965 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में 308, लखनऊ में 264, फैजाबाद में 194, गौतम बुध नगर में 249, मुरादाबाद 135, मेरठ 274, सहारनपुर 192, कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मरीज है। इसके बाद सबसे कम मामले ललितपुर 1, महोबा 3, चित्रकूट 8, भदोही 3, मिर्जापुर 7, चंदौली 1 सोनभद्र 1, बलिया 1, मऊ 1, आजमगढ़ 9, देवरिया 3, कुशीनगर 2, महाराजगंज 9, पीलीभीत 6,लखीमपुर खीरी 5, शाहजहांपुर 1, हरदोई 4, फर्रुखाबाद 8, इटावा 2, कासगंज 7, बलरामपुर 2 और बाराबंकी में 7 कोरोनावायरस के मरीज है।

पूरे प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 3758 है। जिनमें से 1707 सक्रिय मामले हैं और अभी तक 86 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि बाकी राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 52.29% है। यानी कोरोना के 100 मरीजों में से 52 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। प्रदेश के 22 जिले ऐसे हैं जिनमें मरीजों की संख्या 10 से भी कम है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 − nine =