उत्तरप्रदेश – UPPSC ने 4 अफ़सरो के ख़िलाफ़ की बड़ी कार्यवाही

Google

UPPSC ने आज ने आज 28 नवंबर 2019 को यूपी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए चार हफ्तों के खिलाफ कार्यवाही का हुक्म जारी कर दिया है इसके अलावा ने अपने यहां चार अफसरों पर एक साल की रोक भी लगा दी है अतः वह अब किसी प्रकार की एक साल तक परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

उत्तर प्रदेश परिवहन द्वारा दिव्यांगजनो को रोजगार देने की नई पहल

UPPSC में अब नकल करने वालों की खैर नहीं है ,UPPSC में नकल कर के अफसर बनने वाले अभ्यर्थी के लिए अब आफत आ गई है, क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट में देश भर में आयोगों को सूचना भेज दी है।  इसके अलावा UPPSC की कापियों में नोट मिलने से आयोग बेहद खफा है।  आपको बता दें की UPPSC ने अपने यहां चार अफसरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें एक साल के लिए कोई परीक्षा देने पर रोक लगाई है।

About Author