यूपीडा ने कहा, नहीं होगा एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता पर समझौता

  • लापरवाही बरत रहे कर्मचारियो पर की जाएगी सख्त कार्यवाही
  • मोबाइल के माध्यम से जनता भी ले सकती है जानकारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में शनिवार को बनाए जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमे यूपीडा (UPEIDA) के सीओ अवनीश अवस्थी ने समस्त कार्य में तेज़ी लाने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे बनाने में उसकी गुणवत्ता पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव गृह ने की वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा।

सीओ अवनीश अवस्थी ने विभाग तथा निर्माण कंपनी को कई ज़रूरी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लापरवाही बरत रहे कर्मचारियों को भी हिदायत दी और कहा कि अगर कार्य में कोई भी लापरवाही उजागर हुई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यूपीडा के सीओ ने आगे बताया कि यूपीडा बहुत जल्द पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ऐप जारी करने जा रहा है जिसके द्वारा हर रोज़ एक्सप्रेस वे की कार्य प्रगति पर रिपोर्ट ली जाएगी। इस ऐप के ज़रिये आम जनता भी कार्यप्रगति की जानकारी ले सकते हैं।

About Author