यूपी: 189 हॉटस्पॉट में 11 लाख लोग चिन्हित, 259 पासपोर्ट जब्त

up hotspot
image source - google

आज शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है की प्रदेश में कोई भी भूखा ना रहे। सभी को राशन दिया जाए और शेल्टर होम व कम्युनिटी किचन में भी भोजन की बेहतर व्यवस्था हो।

प्रदेश में 179 हॉटस्पॉट में 11 लाख लोगों को चिन्हित किया गया है। हॉटस्पॉट में सप्लाई की व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इसके साथ ही लॉक डाउन का सख्ती से पालन भी कराया जाता है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि “विदेशी तबलीगी जमात के लोगों पर 45 FIR हुए हैं। वही 259 विदेशियों के पासपोर्ट को भी जब्त कर लिया गया है।”

लॉकडाउन 2: सीएम योगी की बैठक, इन कार्यों को दी गई अनुमति

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहां के कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 49 जनपदों में 846 है 74 लोग अब तक पूरी तरह से सही हो चुके हैं। प्रदेश के 3 जनपद पीलीभीत हाथरस और महाराजगंज में को रोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। कल 2962 लोगों का टेस्ट किया गया है। 993 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और 10714 को क्वॉरेंटाइन किया गया।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 + sixteen =