यूपी में CORONAVIRUS से लड़ने की पूरी तैयारी,सीएम ने खुद किया निरीक्षण

up cm yogi adityanath
image source - google ।image by patrika

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए इस समय लगाता मीटिंग कर रहे है और प्रदेशवासियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए की गई व्यवस्थाओं का खुद ही निरीक्षण कर रहे हैं। पलायन कर रहे लोगों के लिए सीएम ने कल रात में बैठक की और मजदूर, श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था कर दी है। इसके साथ ही इनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है। हालांकि सीएम ने अपील की है कि अब इस समय जो जिस राज्य में उसी राज्य में रहे।

देश में लॉकडाउन के चलते किसी को समस्या ना हो इसके लिए 8552 दुग्ध वाहनों को लगाया गया है और 527 किचन चालू किए गए हैं जो फूड पैकेट्स बना रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानगर लखनऊ में कल्याण मंडप में कम्युनिटी किचन का निरीक्षण खुद किया। किचन में बनने वाला खाना कमजोर आय वर्ग के श्रमजीवी लोगों को दिया जाएगा। इसके साथ ही यूपी में 8833 दुकानों और मॉल से सामान घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है और 26298 डिलीवरी के स्थान उपलब्ध कराए गए हैं।

कोरोना से लड़ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित होने के 55 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 14 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जांच के लिए प्रदेश में 2196 सैंपल लिए गए हैं। प्रदेश में 5000 से ज्यादा आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं और इनकी संख्या बढ़ाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की मदद ली जाएगी। जिससे कम से कम 15000 तक आइसोलेशन बेड तैयार किए जा सकेंगें। इसके साथ ही 6000 से ज्यादा क्वॉरेंटाइन बेड भी तैयार हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एसजीपीजीआइएमएस लखनऊ में आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। प्रदेशवासियों के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 भी जारी किया गया है।

अमेरिका में CORONAVIRUS ने मचाई तबाही, संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार

मुख्यमंत्री की नागरिकों से अपील

मुख्यमंत्री ने पलायन करने वाले लोगों व उनके परिवार से अपील की है कि वह परेशान ना हो। हमने 12 राज्य के लिए नोडल अफसर तैनात किए हैं वे संबंधित राज्य के अधिकारियों से समन्वय बनाकर वहां रह रहे उत्तर प्रदेश के नागरिकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों में रह रहे नागरिकों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान वह वही रहें और यात्रा ना करें।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 2 =