यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि पांच सितंबर तक बढ़ाई

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख पांच सितंबर तक बढ़ा दी है। यूपी बोर्ड के सचिव नीना श्रीवास्तव ने रविवार को आवेदन की समय सारणी जारी कर यह जानकारी दी।

परीक्षा की तिथि बढ़ाए जाने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। पहले 18 फरवरी 2020 के लिए प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी।

इतनी कम आयु में प्रियव्रत ने महापरीक्षा पास कर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

अब पांच सितंबर के बाद वेबसाइट पर अपलोड किए गए विवरण की चेकलिस्ट में प्रधानाचार्य का नाम, विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, विषय और फोटो की जांच कर 10 सितंबर की रात 12 बजे तक विवरण में संशोधन किया जा सकेगा। हर विद्यार्थी के पंजीकरण विवरण पर उनके माता-पिता, कक्षाध्यापक और प्रधानाचार्य भी हस्ताक्षर होंगे।

आवेदन में हुई किसी भी गलती के लिए अभिभावक, कक्षाध्यापक और प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।

About Author