UP Board Results2020 10th और 12th के रिजल्ट घोषित, यहाँ देखें पूरा result 2020

UP board 10th and 12th Results
Google

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपीएमएसपी द्वारा इस वर्ष की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा कर दी गयी है।

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 को आप यहाँ इस लिंक को क्लिक करके तुरंत देख सकते हैं। आप इसे उत्तर प्रदेश राज्य के आफिशियल रिजल्ट पोर्टल, upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। हालांकि, यूपी बोर्ड रिजल्ट से सम्बन्धित कोई भी अपडेट या आधिकारिक जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।

रिजल्ट के आकड़े :- हाई स्कूल में 27,72,656 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 25,86,339 छात्र सम्मिलित हुए थे – हाई स्कूल में 83.31 फीसदी और 74.63 फीसदी पास – 56 लाख परीक्षार्थियों ने किया था रजिस्ट्रेशन दी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं – 2 करोड़ 82 लाख और 93 हजार से अधिक कॉपियों की जांच हुई।

बोर्ड परीक्षा में लड़कियो ने फिर मारी बाजी

  • रिया जैैन ने किया हाईस्कूल टाॅप
  • बागपत की बड़ौत की रहने वाली है रिया
  • रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक हासिल किये
  • अभिमन्यू वर्मा रहे दूसरे स्थान पर
  • 95.83 फीसदी अंक पाकर रहे दूसरे स्थान पर
  • तीसरे स्थान पर योगेश प्रताप सिंह
  • 95.33 फीसदी अंक पाकर रहे तीसरे स्थान पर.
  • इंटर में प्रथम स्थान अनुराग मलिक (बागपत से इंटर टॉप ) (97%)
  • इंटर में द्वितीय स्थान प्रांजल सिंह (कोरांव प्रयागराज ) (96%)
  • इंटर में तीसरा स्थान उत्कर्ष शुक्ला ने प्राप्त किया ( गोपाल इंटर कॉलेज औरैया ) (94.80)

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + fourteen =