नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को थाना कैंट की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह दोनों अभियुक्त लोगों को मथुरा की इंडियन ऑयल कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगते थे। इनलोगों ने करीब दर्जन भर लोगों को ठगा है और सब को 5 हज़ार से लेकर 10 हज़ार रूपए तक लेकर गुमराह किया है। दोनों अभियुक्तों ने नकली आईडी से अपना अकॉउंट बना रखा है और लोगों को इंडियन ऑयल कंपनी के नाम से फ़र्ज़ी मैसेज भेजते थे।

ऑपरेशन 420 में फंसा सिपाही, ठगी के आरोप में गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर ठगने वालों में तीन लोग शामिल हैं जिनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया था। एक अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। इन तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्त विकास नगर थाने के अंतर्गत रहने वाले हैं जबकि एक अभियुक्त कैंट थाने के अंतर्गत रहने वाला है। कैंट थाने के इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को जैसे ही खबर मिली वैसे ही पुलिस की टीम हरकत में आई और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया।

About Author