वीरांगना के शहीद दिवस पर हुआ श्रद्धांजली सभा का आयोजन

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तहसील मोहनलालगंज के बिदौआ में वीरांगना उदा देवी पासी शहीद दिवस पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाजवादी पासी महासभा द्वारा कराया गया था। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने शिरकत किया।

google

विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि “1857 के स्वतन्त्रता संग्राम में लखनऊ के सिकंदर बाग चौराहे पर लडाई मे अकेले 36 से अधिक अंग्रजो को मारा था और अंगेजो की गोली से वीरांगना उदा देवी शहीद हुई थी। मोहनलालगंज क्षेत्र मे ऊदा देवी की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी साथ ही सपा सरकार आने पर मोहनलालगंज में उदा देवी के नाम राजकीय बालिका डिग्री कालेज बनवाया जायेगा”।

पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रीय कल्याण मंच के अनोद रावत, राष्ट्रीय पासी सेना की मन्जू दीप पासी, जिला पंचायत सदस्य मालती रावत, जुगेश रावत, मंसाराम रावत, समाजवादी पासी महासभा के अध्यक्ष व सपा नेता रमेश राही, रवि शंकर रावतएडवोकेट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम किशोर रावत, सभासद नगर निगम लखनऊ रमेश रावत, संतराम रावत ने सभा को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर चंद्र पाल रावत ने किया। कार्यक्रम के दौरान हरिशंकर रावत, परिदींन रावत प्रधान, जय विन्द रावत एडवोकेट, अरुण यादव सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

About Author