राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में ‘विश्व गठिया रोग दिवस’ पर कार्यक्रम का आयोजन

  • डीजीपी ने सायकिल चलाकर दिया सभी को स्वास्थ्य सही रखने का निर्देश
  • साइक्लोथन, मैराथन, जुम्बा और योगा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

विश्व गठिया रोग दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीपी ओपी सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डीजीपी ओपी सिंह ने किया और उन्होंने साईकिल चलाकर सभी लोगों को अपना स्वास्थ्य सही रखने का निर्देश दिया। लखनऊ के गोमती नगर में बने हेल्थ सिटी अस्पताल की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किया गया सेमिनार

विश्व गठिया रोग दिवस या विश्व आर्थाराइटिस दिवस दुनिया भर में 12 अक्टूबर को मनाया जाता है। इससे पहले गुरुवार को हेल्थ सिटी अस्पताल के संस्थापक तथा निदेशक डॉ. संदीप ने इस कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी थी। साथ ही बताया था कि पहले गठिया रोग 60 से 70 साल के लोगों को होता था लेकिन अब 30 साल के लोग भी इस बिमारी से ग्रसित हो रहे हैं।

About Author