सोनभद्र : दो करोड़ के हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

smugglers arrested
Sonbhadra

सोनभद्र:। पुलिस को मिली बड़ी सफलता स्वाट टीम, एसओजी व चोपन पुलिस ने 2 करोड़ के हेरोइन के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया।

Sonbhadra पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वाट प्रभारी प्रवीण सिंह, एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह व चोपन एसएचओ नवीन तिवारी, चोपन एसएसआई अवधेश यादव अपराधियों की तलाश में गश्त पे निकले ही थे के उन्हें मुखबिर के द्वारा सटीक सूचना मिली के 3 हेरोइन तस्कर मिर्जापुर से बोलेरो से चोपन बग्घानाला के पास आने वाला है।

आनन फानन में जब उक्त जगह चेकिंग किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति बोलेरो से भागने लगा। पीछा करके तीनो आरोपियों को पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पे बोलेरो से कुल एक किलो हेरोइन सहित रिवाल्वर,15 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। एक किलो हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तकरीबन 2 करोड़ बताई जा रही है।

तीनो तस्कर के नाम विजय पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल निवासी बग्घानाला चोपन, मुस्ताक पुत्र इम्तेयाज निवासी महुआ बिहार, मिश्रीलाल प्रजापति पुत्र अमरनाथ निवासी डिबुलगंज अनपरा है।

रिपोर्ट:-प्रवीण पटेल…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two + 6 =