एक्सप्रेसवे में सुरक्षा और रोड सेफ्टी की बहुत है जरूरत-अवनीश अवस्थी

उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेस वे को दुर्घटना रहित बनाने के लिए यूपीडा ने एक खास पहल की शुरुआत की है। यूपीडा के इंजीनियरों के लिये रोड सेफ्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है। बता दे की थोड़ी देर में लोकभवन में ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो गया है। यह प्रोग्राम लगभग दो दिनों तक चलेगा।इस ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यशाला का शुभारंभ यूपीडा के अधिकारी  अवनीश कुमार द्वारा किया गया। आगरा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दुर्घटना रहित हो इसलिए यूपीडा इस कार्यशाला की शुरुआत कर रहा है।

ट्रैफिक इंजीनियर और सड़क सुरक्षा विषय पर दिनांक 1 नवंबर से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन के दौरान मीडिया कर्मी को संबोधित करते हुए अवनीश कुमार ने कहा की एक्सप्रेसवे में सुरक्षा और रोड सेफ्टी की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा की वाहनों को नशे में चलना, तेज़ गति चलाना, नींद आ जाना भी दुर्घटना होने की खास वजह होती है। राष्ट्रीय और राज्य हाईवे अब एक्सप्रेसवे भारत की सड़को के नेटवर्क का एक मत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए एक्सप्रेस वे पर होने वाली मौतों को कम से कम आधा करना जरुरी है। उन्होंने कहा की जबसे हमने चालान लागू किया है। तबसे बहुत कम दुर्घटना हो रही हैं

About Author