थाना परसपुर का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

गोंडा जिले के थाना परसपुर में पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने औचक निरीक्षण किया। पूरे थाने का भ्रमण और निरिक्षण करने के बाद निर्देश दिया।

थाने के निरीक्षण के बाद दिए निर्देश

परसपुर थानें में पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, माल खाना, बंदी गृह, आरक्षी बैरक, भोजनालय,शौचालय व थाना परिसर आदि का भ्रमण किया। जिसके बाद वहां का वातावरण देखने के बाद आवश्यक अनुसार दिशा निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष को थाना कार्यालय,मेस, आरक्षी बैरक की साफ-सफाई को ठीक रखने का निर्देश दिया साथ ही थाना कार्यालय में अभिलेखों का सही ढंग से रख रखाव करने को भी कहा।

प्रा. वि. जियामऊ पहुचे बेसिक शिक्षा मंत्री, बच्चो को पढ़ाया

इसी निरीक्षण के दौरान ही थाने के समस्त उपनिरीक्षक को एचएस की चेकिंग करने और एनबीडब्ल्यू की गिरफ्तारी करने व क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया।

इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष व समस्त पुलिसकर्मियों को आगामी हिन्दू त्यौहार नवदुर्गा पूजा (दशहरा) के लिए दृष्टिगत, संवेदनशील व सतर्क रहकर कार्य करने की सलाह दी।

छोटी से छोटी समस्या को गंभीर लेते हुए उसका तुरंत निवारण करने व उच्चाधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का आदेश दिया।

About Author