प्रदेश सरकार ने 30 नवम्बर तक रद्द की फील्ड अफसरों की छुट्टी

Yogi government on alert
image source google
  • अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तथा त्योहारों के मद्देनज़र लिया गया यह निर्णय
  • अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर किसी भी प्रकार का अवकाश ना किया जाए स्वीकृत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी फील्ड अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तथा त्योहारों के मद्देनज़र यह निर्णय लिया है। विशेष सचिव धनंजय शुक्ला ने एक ज्ञापन जारी कर के यह जानकरी दिया। ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि “अत्यधिक अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत ना किया जाए”। आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों को अपने मुख्यालय में तैनात रहना होगा।

कानून व्यवस्था के लिए सभी जिलों में बनाए गए नोडल अधिकारी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनज़र अयोध्या में 10 नवम्बर तक धरा 144 लागू की गई है तथा सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस और सेना को तैनात किया जा रहा है। पुलिस तथा फ़ोर्स को ठहराने के लिए 200 स्कूलों को चुना गया है और इन स्कूलों को बंद करने की तैयारी हो रही है। बुधवार को सुनवाई का अंतिम दिन है और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 5:00 बजे तक सुनवाई होगी।

About Author