सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र एसएसपी पहुचे समतामूलक चौराहा

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कलानिधि नैथानी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र देर रात को गोमतीनगर के समतामूलक चौराहे पर निरीक्षण करने पहुंचे। सर्दियों का मौसम आ गया है और ऐसे में पुलिस द्वारा होने वाली गश्त और चेकिंग को व्यवहार कुशल तथा शालीन बनाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस बल को ब्रीफ किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कलानिधि नैथानी ने समतामूलक चौराहा पहुचकर गोमतीं नगर और हज़रतगंज सर्किल के पूरे पुलिस बल को बुला कर शीत कालीन गश्त तथा चेकिंग के दौरान प्रभावी बदलाव के लिए ज़रूरी जानकारी दिया। इस दौरान एसएसपी ने रिस्पांस टाइम हूटर का सही तरीके से इस्तेमाल, फ़्लैशर लाइट के लगातार इस्तेमाल और चेकिंग के समय अपने व्यवहार को अच्छा रखने के लिए बताया।

गाजियाबाद के एसएसपी पर लगा भ्रष्टाचार का आऱोप

एसएसपी लखनऊ  कलानिधि नैथानी ने खुद tourist mobile को चलाकर समतामूलक चौराहे से लेकर गोल्फ़ चौराहे और बंदरियाबाग बाग़ होते हुए हज़रतगंज चौराहे तक गश्त किया। उन्होंने सभी पुलिस वालों को शीतऋतु में इलाके में विजिबिल्टी बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

About Author