केजीएमयू में आपस में भिड़े रेजिडेंट डॉक्टर, 6 को किया गया संस्पेंड

केजीएमयू  में रविवार रात को दो विभाग के डॉक्टरों के बीच जमकर लात घूसे चले। जिसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने 6 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया। बर्थडे पार्टी के बाद शराब के नशे में थे डॉक्टर।

आर्थोपेडिक के चिकित्सकों द्वारा बर्थडे पार्टी का प्रोग्राम बाहर किसी रेस्ट्रा में किया गया था, जहाँ दो रेजिडेंट चिकित्सक अधिक शराब पी कर बेहोश हो गए थे । जिनको साथी चिकित्सकों के द्वारा जो कि खुद नशे में थे ट्रामा सेण्टर के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया । यही पर आर्थो और मेडिसिन विभाग के बीच गाली गलौज हो गयी।

जारी डेंगू का क़हर, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल समेत 18 लोग डेंगू की चपेट में

इसके बाद मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर आर्थो में जमकर तोड़ फोड़ की तथा व्यापक स्तर पर उत्पात मचाया और आर्थो के नर्सिंग स्टेशन को नुकसान पहुंचाया। जिसके चलते अन्य मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

इस घटना के बाद केजीएमयू प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए 6 रेजिडेंट डॉक्टर, मेडिसिन विभाग के डॉ मयंक ,डॉ प्रद्युम्न मॉल और डॉक्टर कृष्ण पाल सिंह परमार तथा आर्थोपेडिक विभाग के डॉ राहुल शुक्ला, डॉ शुभम, डॉ अनुश्रव राव को जांच पूरी होने तक के लिए संस्पेंड कर दिया गया।

About Author