चेकिंग करना दरोगा को पड़ा महंगा,खुद का भी काटना पड़ा चालान

जब से देश में मोटर वाहन अधिनियम लागु हुआ है तभी से आम जनता के साथ साथ पुलिस वालों का भी चालान कटने की खबरें सामने आने लगी है, पर इस बार कुछ ऐसा हुआ की दरोगा को को खुद अपनी गाड़ी का ही चालान काटना पड़ा।

यह पूरा मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहा पर दरोगा अशोक कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक वाहन की चेकिंग करने के दौरान उनकी वाहन मालिक से बहस हो गयी। जिसके बाद आसपास भीड़ जमा होने लगी और लोग दरोगा अशोक से ही उनकी गाड़ी के कागजात और हेलमेट दिखाने को कहने लगे क्योंकि अशोक के पास न हेलमेट था और न ही गाड़ी के कागज तथा दरोगा का भीड़ के आगे जोर न चल सका और उनको अपनी गाड़ी का है चालान करना पड़ा। सोशल मिडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बच्चे को बाइक चलाते देख,डीजीपी ने पिता का किया 11500 का चालान

नाराज दरोगा ने ग्रामीणों को बैठा लिया थाने में

अपनी गाड़ी का चालान कटने से नाराज दरोगा अशोक कुमार ने पद का दुरपयोग करते हुए, विरोध करने वाले 3 ग्रामीणों को जबरन थाने में बैठाल लिया। मामला जब रायबरेली के एडिश्नल एसपी के संज्ञान में आया तो,उन्होंने कहा की मामले की जाँच की जा रही है जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

About Author