पुलिस से परेशान युवक ने खुद को लगाई आग

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्थित बापू भवन के सामने एक व्यक्ति ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए खुद को आग ली। युवक द्वारा आग लगाने से आस-पास के लोगों में हड़कम्प मच गया। मौके मौजूद लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उस व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया। आपको बता दें कि जिस युवक ने आग लगाई उसका नाम अमित रावत है जो की काकोरी के गुड़गुडी चौकी का रहने वाला है। उसने बापू भवन के सामने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुद को आग लगा ली।

अमित शाह – पद के लालच में समर्थन लेना खरीद फ़रोख़्त नहीं है क्या?

युवक से आग लगाने का कारण पूछने पर उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है जितेंद्र चैरसिया नामक युवक और पुलिस की मिली भगत होने के चलते उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। उसका कहना है की उसने इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की लेकिन दलाल पुलिस वालो ने उल्टा उसी पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद ही अमित रावत ने न्याय न मिलने पर बापू भवन के सामने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया।

About Author