जेल से बाहर आए पी चिदंबरम, आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

google

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज 5 दिसम्बर को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। पी चिदंबरम कॉंग्रेस के कार्यालय में दोपहर को 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वह आईएनएक्स (INX) मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद 106 दिन के बाद जेल से छूटे हैं।

चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे सोनिया-मनमोहन, कह दी बड़ी बात…

सीबीआई (CBI) ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 15 मई 2017 को पी चिदंबरम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। उनके ऊपर आरोप लगा था कि साल 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशों से मिली 305 करोड़ रुपये की फंडिंग के दौरान विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से क्लीयरेंस में अनियमितताएं बरती गई। जिसके बाद ईडी ने काले धन को सफेद करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। सीबीआई ने इसी साल 21 अगस्त को पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया था।

About Author