सीएम के संपत्ति ज़ब्त करने वाले बयान पर क्या बोले सपा प्रमुख

statement
google

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गए नुक्सान पर कहा है कि वह प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गए नुक्सान की भरपाई उनकी संपत्तियों को ज़ब्त करके करेंगे। उन्होंने कहा कि “जो हिंसा में शामिल थे, उनकी वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से पहचान की जा रही है। हम उनसे बदला लेंगे”। विरोध प्रदर्शन में बहुत सी सरकारी संपत्तियों को नुक्सान हुआ है।

CAB : कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री से इस बयान को वापस लेने को कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा है कि “जो सरकार जनता से बदला लेने की धमकी दे उस सरकार का क्या होगा?”।

उत्तर प्रदेश में लगातार हिंसा बढ़ती ही जा रही है और लोग क़ानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थानों और पुलिस की गाड़ियों समेत कई जगह आग लगाई है। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे, साथ ही सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

About Author