यूपी में 849 कोरोना मरीज , जाने किस जिले में कितने लोग संक्रमित

up corona infected people
image source - google

लॉक डाउन होने के बाद भी देश में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश के कुछ राज्य ऐसे हैं जिनमें संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में इस समय 849 को रोने के मरीज हैं इनमें से 504 तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग हैं।

यूपी में संक्रमित लोगों की संख्या

यूपी के आगरा में 196, लखनऊ 107, गाजियाबाद 28, नोएडा 92, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 29, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 33 वाराणसी 11, शामली 22, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 69, बरेली 6, बुलंदशहर 14, बस्ती 16, हापुर 16, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 6, फिरोजाबाद 27, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 53, शाहजहांपुर 1, बांदा 2,महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 2, औरैया 6, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 13, सीतापुर 14, प्रयागराज 1, मथुरा 4, बदायूं 5, रामपुर 6, मुजफ्फरनगर 5, अमरोहा 10, भदोही 1, इटावा 2, कासगंज 3, संभल 7, उन्नाव 1, कन्नौज 4, संत कबीर नगर 1, गोंडा 1 और मैनपुरी में 4 कोरोनावायरस के मरीज हैं।

मुरादाबाद घटना कि सलमान खान ने की निंदा, चंद जोकरों की वजह से…

प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित लोग आगरा में है। इसके बाद लखनऊ और फिर नोएडा। आगरा में कल कोरोना के 24 नए मामले सामने आए थे व लखनऊ के केजीएमयू में 1062 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें 98 कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा यूपी में 9763 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। 10841 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। कोरोना की वजह से यूपी में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें लखनऊ का 1, बस्ती में 1, मेरठ 2, वाराणसी 1, बुलंदशहर 1, मुरादाबाद 2, आगरा 5 और कानपुर में 1 मरीज की मौत हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + sixteen =